नागपुर
झांसी
सतारा
अवध
लॉर्ड डलहौजी ने कुशासन का बहाना लेकर 1856 ई. में अवध प्रांत को ब्रिटिश अधिकृत भारतीय क्षेत्र में मिला लिया। आउट्रम के रिपोर्ट के आधार पर उसने ऐसा किया। अवध का अन्तिम नवाब वाजिद अली शाह थे। लार्ड डलहौजी ने 1850 ई. में गोद निषेध सिद्धान्त शुरू किया। 16 अप्रैल 1853 ई. में भारत की पहली रेलगाड़ी बम्बई से थाणे के बीच चली 34 किमी. चली। 1854 ई. में चार्ल्स वुड का डिस्पैच, डाक सेवा की शुरूआत, सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग, लोक शिक्षा विभा की स्थापना की। 1855 ई. में तृतीय आंग्ल वर्मा युद्ध लड़ा गया और समस्त वर्मा को ब्रिटिश सम्राज में मिला दिया।
Post your Comments