लॉर्ड हार्डिंग
लॉर्ड लिटन
लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कैनिंग
सिपाही विद्रोह का आरम्भ मेरठ से 10 मई 1857 ई. को हुआ था। मेरठ छावनी के सिपाही विद्रोह करते हुए 11 मई 1857 ई. को दिल्ली पहुंचकर अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर द्वितीय को शहंशाह-ए-हिन्दुस्तान घोषित कर दिये। इस विद्रोह का तात्कालिक कारण ब्राउन बेस के स्थान पर एनफील्ड रायफल में चर्बीयुक्त कारतूसों का प्रयोग था। उस समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग था।
Post your Comments