हैरसे
कर्नल फिनिस
हेगरी लॉरेन्स
सर ह्यू व्हीलर
चर्बीयुक्त कारतूसों के प्रयोग के विरूद्ध पहली घटना 29 मार्च 1857 को बैरकपुर की छावनी में घटी जहां मंगल पाण्डेय नामक एक सिपाही ने चर्बी लगे कारतूस के प्रयोग से इंकर करते हुए अपने अधिकारी लेफ्टिनेंट ‘बाब’ की हत्या कर दी और लेफ्टिनेंट ‘जनरल ह्यूरसन’ को गोली मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप 8 अप्रैल 1857 ई. की सैनिक अदालत के निर्णय के बाद मंगल पाण्डेय को फांसी दे दी गई।
Post your Comments