बंकिमचंद्र चटर्जी
सैयद अहमद खां
वी.डी. सावरकर
उपर्युक्त में से कोई नही
भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लिखने वाला प्रथम भारतीय सैयद अहमद खां थे। सर सैयद अहमद खां विद्रोह के समय बिजनौर के अमीन पद पर थे। वे अपनी पुस्तक "An Essay on the cause of the Indian revolt (1860) में इसे सैनिक विद्रोह माना लेकिन व्याख्या ठीक नहींं। यद्यपि यह विद्रोह सैनिक विद्रोह के रूप में प्रारंभ हुआ लेकिन बाद में अधिकांश स्थानों पर जनता ने भी इसमें भाग लिया। 1858 - 59 में हजारों असैनिकों को भी दंडित किया गया था।
Post your Comments