शमशेर गाजी
वजीर अली
आगा मुहम्मद रजा
दादू मियां
फराजी विद्रोह की शुरूआत 1838 ई. में हुई थी। बंगाल के फरीदपुर का यह सम्प्रदया ‘शरिअतुल्ला’ द्वारा अनोमोदित विचारों से प्रभावित था। ये लोग सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक परिवर्तन का प्रतिपादन करते थे। शरिअतुल्ला के पुत्र ‘दादूमियाँ’ के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरूद्ध इस विद्रोह की योजना बनाई गई। यह विद्रोह 1838 से 1857 ई. तक चलता रहा।
Post your Comments