सैयद अहमद बरेलवी
उतिरत सिंह
सुरेंद्र भाई
कट्टबोम्मन
उड़ीसा के सबलपुर के आंतरिक मामलों में अंग्रेजी सरकार द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेपों के कारण वहां के नेता सुरेन्द्र भाई (1809 - 84 ई.) ने अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह कर दिया। अंग्रेजों ने 1849 में सुरेंद्र भाई को जेल में डाल दिया। जेल से पुनः सक्रिय रहे तथा 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों के खिलाफ गरिल्ला युद्ध लड़ा गया। सन् 1861 में अंग्रेजों ने सुरेंद्र भाई को आजीवन कारावास की सजा दी। फलस्वरूप 28 फरवरी 1884 को सुरेंद्र भाई की जेल में ही मृत्यु हो गई।
Post your Comments