मोतीलाल नेहरु
तेज बहादुर सप्रू
चितरंजन दास
डब्ल्यू.सी.बनर्जी
भारत की आजादी के संघर्ष में अलीपुर कांड का महत्तव बहुत है, क्योंकि इससे स्वराज की भावना को बढ़ावा मिला। अलीपुर बम कांड षडयंत्र मुगद्दमें में मुख्य आरोपी अरबिन्द घोष का बचाव किया था, देशबंधु चितरंजन दास ने। अलीपुर मुगद्दमा 126 दिनों तक चला और कई सबूत और गवाह पेश किए गए। स्वयं दास का समापना वक्तव्य नौ दिनों तक चला। उन्होंने भारी नुकशान सहकर भी घोष को बरी कराया।
Post your Comments