राम प्रसाद बिस्मिल ने
बहादुरशाह जफर ने
अशफाकुल्ला खां ने
वाजिद अली शाह ने
वाजिद अली शाह लखनऊ और अवध के नवाब थे। वे ब्रिटिश शासन से पहले के अंतिम नवाब थे। वे अमजद अली शाह के पुत्र थे। जब राष्ट्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत आया तब इनके बेटे बिरजिस कद्र अवध के अंतिम नवाब थे। वाजिद अली शाह एक गायक, नर्तक और संगीतकार भी थे। उन्होंने भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक पंडित- बिरजू महाराज के पूर्वजों का संरक्षण दिया था। वाजिद अली शाह ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया था।
Post your Comments