मद्रास में
न्यूयॉर्क में
कलकत्ता में
सैन फ्रांसिस्को में
गदर पार्टी की स्थापना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 1913 ई. में अंग्रेजी साम्राज्य को खत्म करने के उद्देश्य से हुई थी। गदर पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सरदार सोहन सिहं भाकना थे। इसके अतिरिक्त केसर सिहं थथगढ उपाध्यक्ष, लाला हरदयाल-मंत्री, लाला ठाकुर दास धुरी- संयुक्त सचिव और पण्डित काशीराम मदरोली- कोषाध्यक्ष थे। गदर पार्टी का संस्थापक लाला हरदयाल थे।
Post your Comments