दुर्गा भाभी ने
भीकामाजी कामा ने
कमल देवी चट्टोपाध्याय ने
अरुणा आसफ अली ने
मैडम कामा का जन्म 24 सितंबर 1861 को हुआ था। उनके माता-पिता पारसी थे। सोराबजी फ्रेमजी पटेल उनके पिता थे। उनका विवाह रूस्तम के. आर. कामा से हुआ, जो वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थे। मैडम कामा ने राष्ट्रीय आंदोलन के महान् अग्रणी भारतीय नेता दादा भाई नौरोजी की निजी सचिव के रूप में सेवा की। बाद में वे कुछ देशभक्त विद्यार्थियों एवं यूरोपियन बौद्धिक लोगों के संपर्क में आकर स्वतंत्रता आंदोलन से जुड गई। 22 अगस्त 1907 ई. में जर्मनी के स्टुटगार्ड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सोशलिस्ट सम्मेलन में उन्होंने भारतीय स्वाधीनता का झंडा फहराया। यह झंडा कलकत्ता के झंडे का परिवर्तित रूप था।
Post your Comments