करतार सिंह सराभा तथा अशफाकुल्ला खां
मदनलाल ढींगरा तथा ऊधम सिंह
खुदीराम बोस तथा सूर्यसेन
राजगुरु तथा सुखदेव
इंग्लैण्ड में अंग्रेज अधिकारियों की हत्या के आरोप में मदनलाल ढींगरा तथा ऊधम सिहं को फांसी की सजा मिली थी। ज्ञातव्य है कि मदनलाल ढींगरा ने 1 जुलाई, 1909 को लंदन में भारतीय राष्ट्रीय संघ की बैठक में भारत राज्य सचिव के सहाहाकार कर्जन वायली तथा कोवास लोलक्का को गोलियों से भून दिया था। फलतः उन्हें फांसी की सजा दी गई। ऊधम सिहं ने जलियांवाला बाग में बहशीपन की सीमा पार करने वाले क्रूर हत्यारे कप्तान माइकल ओ डायर की लंदन में मार्च 1940 ई. में हत्या कर दी थी। फलतः इन्हें भी फांसी की सजा हुई थी।
Post your Comments