कृषकों के समस्त ऋणों को रद्द करना
जमींदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक-तिहाई करना
भूमि का वास्तविक खेतिहर होने के नाते, भू-स्वामित्व कृषकों को प्रदान करना
जमींदारी प्रथा का उन्मूलन तथा कृषिदासता का अंत
बंगाल के तिभाग किसान आंदोलन की मांग थी कि जमीदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक तिहाई करना था। वर्ष 1946 ई. का यह आंदोलन सर्वाधिक सशक्त आंदोलन था। इस आंदोलन का महत्वपूर्ण नेता ‘कम्पाराम सिहं एवं भवन सिहं थे’
Post your Comments