विट्ठलभाई पटेल ने
महात्मा गांधी
महादेव देसाई ने
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
बारदोली सत्याग्रह भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का सबसे संगठित व्यापक एवं सफल आंदोलन रहा है। यह आंदोलन सरकार द्वारा बढ़ाये गए 30 प्रतिशत कर के विरोध में चलाया गया था। बारदोली के ‘मेडता बन्धुओं’ (कल्याण जी और कुंवर जी) तथा दयाल जी ने किसानो के समर्थन में 1922 ई. में आंदोलन चलाया । बाद में इसका नेतृत्व सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। यह आंदोलन सूरत (गुजरात) में हुआ।
Post your Comments