पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
स्वतंत्रता के पश्चात भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए
अंग्रेजों को निकालने के लिए
स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
लाल कुर्ती दल संगठित अंग्रेजों को निकालने के लिए किया गया था। लाल कुर्ती आन्दोलन भारत में पश्चिमोत्तर सीमान्त प्रान्त में खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा भारतीय राष्टीय कांग्रेस के समर्थन में खुदाई खिदमतगार के नाम से चलाया गया एक ऐतिहासिक आन्दोलन था. कुधाई-खिदमत्गगार एक फारसी शब्द है जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ईश्वर की बनायी हुई दुनिया के सेवक। गफ्फार खान को सीमान्त गांधी भी कहा जाता है।
Post your Comments