भगत सिंह
विनायक दामोदर सावरकर
बारिन्द्र कुमार घोष
पुलिन बिहारी
विनायक दामोदर सावरकर द्वारा 1899 ई. में स्थापित मित्रमेला नामक संस्था कालान्तर (1904) में अभिनव भारत समाज के रुप में प्रसिद्ध हुई। अभिनव भारत समाज की शाखायें महाराष्ट्र और मध्य प्रांत के कई इलाकों में सक्रिय थीं। इस संस्था के मुख्य सदस्य अनन्त लक्ष्मण करकरे थे, जिन्होंने नासिक के जिला मजिस्ट्रेट जैक्सन की हत्या कर दी थी। उल्लेखनीय है कि बारिन्द्र कुमार घोष ने 1906 में कलकत्ता में युगान्तर नामक संस्था तथा भगत सिंह ने 1926 में पंजाब में भारत नौजवान सभा की स्थापना की थी।
Post your Comments