लार्ड डफरिन
लार्ड कर्जन
लार्ड मिंटो
लार्ड लेंसडाऊन
लार्ड डफरिन 1884 ई. में लॉर्ड रिपन के बाद भारत का वायसराय बनकर आया। यह 1884 से 1888 तक भारत का वायसराय तथा गवर्नर जनरल रहा था। डफरिन के कार्यकाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना है, 1885 में, बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन होना, इसी का उपहास करते हुए इन्होंने कहा कि कांग्रेस अत्यधिक अल्पसंख्यक लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है।
Post your Comments