केवल 1 और 2
केवल 2
केवल 1 और 3
1,2 और 3
निम्नलिखित में वनोन्मूलन ही मृदा के अपक्षय होने का कारण है। वन के उम्मूलन से वक्षों का सफाया किया जाता है। वृक्ष अपनी जड़ से मिट्टियों को जकड़े रहते हैं। उनके कटने के बाद मिट्टी का क्षरण होते चला जाता है। वेदिका कृषि (terrace) पहाड़ी एवं पर्वतीय पाशर्वों पर क्रत्रिम वेतिकाओं में की जानी वाली कृषि जिसमें मेंड़ बनाकर मृदा-अपरदन को रोका जाता है।
Post your Comments