गांधी सागर बाँध
भाखड़ा बाँध
हरिके बैराज
गोविन्द बल्लभ सागर बाँध
इंदिरा गांधी नहर का पुराना नाम “राजस्थान नहर” था। इसे राजस्थान की मरु गंगा भी कहते हैं। राजस्थान नहर सतलज और व्यास नदियों के संगम पर निर्मित हरिके बांध से निकाली गई है। यह नहर पंजाब व राजस्थान को पानी की आपूर्ति करता है। पंजाब में इसकी लम्बाई 132 किमी. तथा राजस्थान में इसकी लम्बाई 470 किमी. है। इस नहर को पंजाब तथा राजस्थान में क्रमशः राजस्थान फीडर तथा राज कैनाल कहते हैं।
Post your Comments