गौरव जैन बनाम भारत संघ
उपेंद्र बक्शी बनाम भारत संघ
डोमेस्टिक वर्किंग विमेन फोरम बनाम भारत संघ
उपर्युक्त सभी
गौरव जैन मामले में न्यायालय ने कहा कि राज्य, गैर-सरकारी संगठन और जनहित भावना से युक्त व्यक्तियों का कर्त्तव्य है कि वे उन महिलाओं की सहायता के लिए आगे आएं जो रेड लाइट एरिया में रहती हैं। वे पुनः उसमें न जाएं, गरिमायुक्त जीवन जीने योग्य बनें। उपेंद्र बक्शी मामले में न्यायालय ने आगरा में महिलाओं के संरक्षित में महिलाओं को अमानवीय व्यवहारों से छुटकारा दिलवाने का निर्देश दिया तथा डोमेस्टिक वर्किंग विमेन के मामले में न्यायालय ने कई मापदंडों का निर्माण किया ताकि मामले के विचारण एवं अन्वेषण में उन्हें प्रयुक्त किया जा सके।
Post your Comments