जिस समास में पूर्वपद और उत्तरपद दोनों ही प्रधान हों अर्थात अर्थ की दृष्टी से दोनों का स्वतन्त्र अस्तित्व हो और उनके मध्य संयोजक शब्द का लोप हो, तो वह द्वन्द्व समास कहलाता है| जैसे- यहाँ पर चर पूर्व पद है और अचर उत्तर पद और दोनों प्रधान हैं, दोनों का अर्थ भी स्वतंत्र है जैसे - चर-चेतन, अचर-जड़
Post your Comments