सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के सन्दर्भ में आप किस कथन से सहमत हैं?

  • 1

    जो बच्चे पिछली कक्षा की बातें नहीं सीख पाए हैं, वे अगली कक्षा में और पिछड़ जाएँगे | अतः उन्हें उसी कक्षा में रोक देना चाहिए

  • 2

    बच्चों को किन्हीं अवधारणाओं को न सीखने के कारण फेल करके रोकना उचित ही है

  • 3

    जो बच्चे किसी कक्षा में सीख नहीं पाए हैं, उन्हें फेल करके रोकने से भी जरूरी नहीं कि वे सीख जाएँ

  • 4

    एक कक्षा में हम जो सीखते हैं उसके सभी अंश अगली कक्षा के लिए अनिवार्य बुनियाद होते हैं

Answer:- 1
Explanation:-

सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के सन्दर्भ में एक कक्षा में हम जो सीखते हैं, उसके सभी अंश अगली कक्षा के लिए आधार बिन्दु होते हैं | अतः यदि विद्यार्थी ने पूर्व कक्षा में से कुछ नहीं सीखा है, तो अगली कक्षा में सीखते समय उसे अवश्य कठिनाई महसूस होगी |

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book