सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है।
लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती हैं।
नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है।
वायुमंडल दीर्घ तरंग को लघु तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है।
प्रकाश में मौजूद सात रंगों में सर्वाधिक फैलाव बैंगनी का होता है परन्तु इसकी मात्रा कम होने की वजह से यह दिखाई नहीं देता है, नीले रंग की मात्रा काफी ज्यादा होती है एवं इसका फैलाव भी बैंगनी और जामुनी के बाद सर्वाधिक होता है इसलिए आकाश नीला दिखाई देता है। प्रकाश के फैलाव प्रकीर्णन कहा जाता है।
Post your Comments