नीचे दो कथन दिये गये हैं जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है। कथन (A) : अकबर ने शेरशाह की तरह राज्य के सिक्कों के प्रचलन को नियमित करने का प्रयास किया। कारण (R) : शेरशाह की मुद्रा पध्दति के समान, अकबर के समय का ताम्र का प्रमुुख सिक्का दाम था। नीचे दिये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः  कूटः 

  • 1

    कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है

  • 2

    कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है

  • 3

    कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।

  • 4

    कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book