खनिज
गुफाओं के शैल चित्र (B)
बौध्द प्रतिमाएँ
सोन नदी का उद्गम स्थल
भीमबेटका की गुफाएँ प्रागैतिहासिक काल की चित्रकारियों के लिए लोकप्रिय हैं। ये गुफाएँ भोपाल से 45 किमी. दक्षिण-पूर्व रायसेन जिले (अब्दुल्लागंज) में स्थित हैं। इनकी खोज वर्ष 1957-58 में डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर द्वारा की गई थी। इन गुफाओं में प्राकृतिक लाल एवं सफेद रंगों से वन्यप्राणियों के शिकार दृश्य के अतिरिक्त हाथी, बाघ आदि के चित्र उकेरे गए हैं।
Post your Comments