गोपाल
महिपाल
धर्मपाल
देवपाल
पाक शासक धर्मपाल (770-810 ई.) ने बिहार राज्य के भागलपुर जिले में स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निर्माण करवाया था। उसके रख-रखाव के लिए सौ गाँव दान में दिए गए थे। विक्रमशिला में छः महाविद्यालय थे। प्रत्येक महाविद्यालय में एक प्रवेश द्वार होता था तथा प्रत्येक प्रवेश द्वार पर एक द्रारपण्डित बैठता था। आचार्यों में दीपंकर व श्रीज्ञान (ज्ञानश्री) का नाम सर्वाधिक उल्लेखनीय है।
Post your Comments