कुमारपाल
विद्याधर
जयसिंह सिध्दराज
अमोघवर्ष
महान जैन विद्वान हेमचन्द्र (1089-1172 ई.) कुमारपाल के शासन काल में सलाहकार के रूप में कार्य करते थे। हेमचन्द्र, कालिकालसर्वज्ञ के नाम से भी जाने जाते थे। इनका जन्म गुजरात के धुंधका नगर में हुआ था। सोलंकी वंश के शासक राजा सिध्दराज जयसिंह के धर्मोपदेशक थे। हेमचन्द्र ने कहा था कि स्वतंत्र आत्मा के आश्रित ज्ञान ही प्रत्यक्ष है।
Post your Comments