थॉमस पिट
विलियम हैमिल्टन
एडवर्ड स्टीफन
जॉन सरमन
जॉन सरमन के नेतृत्व में 1715 ई. में कलकत्ता से दिल्ली में मुगल शासक फर्रूखसियर के दरबार में एक दूतमंडल भेजा गया। इस दूतमंडल में एडवर्ड स्टीफेंसन, विलियम हैमिल्टन नामक चिकित्सक और ख्वाजा सेहूद नामक एक आर्मीनियाई द्विभाषिया शामिल था। चिकित्सक हैमिल्टन ने फर्रूखसियर को एक गम्भीर रोग से मुक्ति दिलाई, जिससे प्रसन्न होकर 1717 ई. में बादशाह ने एक शाही फरमान जारी किया।
Post your Comments