अकबर
जहाँगीर
शाहजहाँ
औरंगजेब
1608 ई. में विलियम हॉकिंस ब्रिटेन के सम्राट जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में भारत आये थे। वे मुगल बादशाह जहाँगीर के शासनकाल में मुगलों के पत्तनों में व्यवसाय का अधिकार प्राप्त करने के लिए मुगल दरबार में आये थे। हॉकिन्स से प्रसन्न होकर जहाँगीर ने 400 का मनसब तथा जागीर प्रदान किया। ऐसा पद प्राप्त करने वाला विलियम हॉकिन्स प्रथम ब्रिटिश व्यक्ति था। जहाँगीर ने हॉकिन्स को इंग्लिश खाँ की उपाधि दी।
Post your Comments