अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वंद्विता
ऑस्ट्रिया की राजगद्दी का युध्द
कर्नाटक की राजगद्दी का विवाद
अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
प्रथम कर्नाटक युध्द (1746-1748 ई.) को सेंट टोमे का युध्द भी कहा जाता है। इस युध्द के होने का तात्कालिक कारण कुछ फ्रांसीसी जहाजों का एक अंग्रेज अधिकारी कैप्टन बर्नेट के द्वारा अधिग्रहण कर लेना था। कैप्टन पैराडाइज के नेतृत्व में फ्रांसीसी सेना ने अड्यार नदी पर स्थित सेंट टोमे नामक स्थान पर नवाब को पराजित किया। यह युध्द एक्स-ला-शापेल की सन्धि (1748 ई.) से समाप्त हुआ।
Post your Comments