लियाकत अली खाँ
चौधरी खलिकुज्जमान
मोहम्मद अली जिन्ना
फामिता जिन्ना
30 दिसम्बर, 1906 ई. में ढाका में मुस्लिम एजुकेशनल कांफ्रेंस के अधिवेशन के समय आगा खां और ढाका के नवाब सलीमुल्लाह मोहसिनुल उल मुल्क के नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई। 1907 में स्वीकृत मुस्लिम लीग के संविधान में प्रथम मुख्य उद्देश्य भारतीय मुसलमानों में अंग्रेजी सरकार के प्रति निष्ठा पैदा करना और अंग्रेज सरकार की नीति के विषय में उत्पन्न संदेह को दूर करना था। 1940 में मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता मोहम्मद अली जिन्ना ने की थी।
Post your Comments