भगत सिंह
विनायक दामोदर सावरकर
बारिन्द्र कुमार घोष
पुलिन बिहारी
विनायक दामोदर सावरकर द्वारा 1899 ई. में स्थापित मित्रमेला नामक संस्था कालान्तर (1904) में ‘अभिनव भारत समाज’ के रूप में प्रसिध्द हुई। इस संस्था के मुख्य सदस्य अनन्त लक्ष्मण करकरे थे, जिन्होंने नासिक के जिला मजिस्ट्रेट जैक्सन की हत्या कर दी थी। बारिन्द्र कुमार घोष ने 1906 में कलकत्ता में युगान्तर नामक संस्था तथा भगत सिंह ने 1926 में पंजाब में भारत नौजवान सभा की स्थापना की थी।
Post your Comments