हॉलवेल
विलियम हैमिल्टन
जॉन सरमेन
स्टीफेन्सन
ब्लैक होल घटना का विवरण हॉलवेल नामक अंग्रेज सैन्य अधिकारी से प्राप्त होता है। यह घटना 20 जून, 1756 ई. को कलकत्ता में हुई थी। बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने 18 फीट लम्बे तथा 14 फीट 10 इंच चौड़े कमरे में 146 अंग्रेज कैदियों को बंद कर दिया था, जिसमें से अगली सुबह केवल 23 लोग ही जीवित बचे थे। इसे काल कोठरी की घटना के नाम से जाना जाता है।
Post your Comments