मकराना
श्रीनगर
काबुल
दिल्ली
महाराजा रणजीत सिंह (1780-1839 ई.) सिक्खों के सुकरचकिया मिसल से सम्बंधित थे। इन्होंने 1801-1839 ई. तक भारत के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित सिक्ख साम्राज्य का नेतृत्व किया। रणजीत सिंह ने विभिन्न सैन्य अभियानों एवं सन्धियों के माध्यम से सिक्ख साम्राज्य का विस्तार किया। इनके साम्राज्य के अन्तर्गत निम्नलिखित क्षेत्र सम्मिलित थे - लाहौर (1799 ई.), अमृतसर (1802 ई.), अटक (1813 ई.), मुल्तान (1818 ई.), बारी दोआब (1818 ई.), पेशावर (1819 ई.) श्रीनगर एवं कश्मीर (1819 ई.) आदि
Post your Comments