बलिया
वाराणसी
गोरखपुर
गाजीपुर
लार्ड कार्नवालिस 1786 ई. से 1793 ई. तक बंगाल का गवर्नर जनरल रहा। इसे भारत में स्थायी बंदोबस्त, पुलिस व्यवस्था एवं सिविल सेवा के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है। कार्नवालिस संहिता, शक्तियों के पृथक्करण के सिध्दांत पर आधारित थी। उसने कर एवं न्याय प्रशासन को पृथक कर दिया। इसकी मृत्यु 5 अक्टूबर 1805 को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में हुई थी। यहीं पर इसकी कब्र स्थित है।
Post your Comments