जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, तब किस गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी -

  • 1

    लॉर्ड हेस्टिंग्स

  • 2

    लॉर्ड डलहौजी

  • 3

    लॉर्ड वेलेजली

  • 4

    लॉर्ड कार्नवालिस

Answer:- 3
Explanation:-

1797 ई. में लॉर्ड वेलेजली भारत की ओर अग्रसर हुआ। भारत में सहायक संधि का प्रयोग लॉर्ड वेलेजली द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य ब्रिटिशों के प्रभुत्व को स्थापित करना था। वेलेजली ने 1799 ई. में मेंहदी हसन को तथा 1800 ई. में जॉन मैल्कम को बहुमूल्य उपहारों के साथ ईरान के शाह के दरबार में भेजा। 1800 ई. में नेपोलियन के आक्रमण को रोकने के लिए जनरल बेयर्ड के अधीन एक सेना मिस्र भेजी गई, किन्तु इससे पूर्व ही नेपोलियन आत्मसमर्पण कर चुका था। अतः यह सेना वापस लौट आयी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book