सर जॉन शोर से
लॉर्ड हेस्टिंग्स से
लॉर्ड वेलेजली से
लॉर्ड कार्नवालिस से
लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813-1823 ई.) के कार्यकाल में तृतीय तथा अंतिम आंग्ल-मराठा युध्द (1817-18 ई.) आरम्भ हुआ। इस युध्द में पूना के अंग्रेज रेजीडेंट एल्फिंस्टन ने पेशवा बाजीराव द्वितीय को मराठों के पद की प्रधानता त्यागने पर विवश किया इसके परिणामस्वरूप 13 जून, 1817 ई. को पूना की सन्धि हुई तथा बाजीराव द्वितीय को पेंशन देकर कानपुर के समीप बिठूर भेज दिया गया।
Post your Comments