लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड वेलेजली
लॉर्ड डफरिन
वारेन हेस्टिंग्स
लॉर्ड कार्नवालिस ने 22 मार्च, 1793 ई. को स्थायी बंदोबस्त अथवा इस्तमरारी (जमींदारी) बंदोबस्त को लागू किया। इसके अंतर्गत जमींदार को भूमि का स्वामी माना गया। इसके अंतर्गत जमींदारी अपने क्षेत्रों से भू-राजस्व की वसूली का 1/11वाँ भाग अपने पास रखता था तथा शेष 10/11वाँ भाग कंपनी के पास जमा करता था। इसके अंतर्गत ब्रिटिश भारत का 19 प्रतिशत क्षेत्र आता था। यह व्यवस्था बंगाल, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं उत्तरी कर्नाटक में लागू थी।
Post your Comments