1835 ई.
1839 ई.
1837 ई.
1841 ई.
1833 ई. का चार्टर अधिनियम इंग्लैण्ड में हुई औद्योगिक क्रांति का परिणाम था। इस अधिनियम के द्वारा चाय और चीन के साथ व्यापार करने का कम्पनी का एकाधिकार समाप्त कर दिया गया। भारत में प्रथम चाय बागाल असम में 1835 ई. में लगाया गया और यहाँ उत्पादित चाय को लन्दन में बेचा गया। जब कम्पनी का चाय उत्पादन का प्रयोग सफल रहा, तब कम्पनी ने अपने चाय बागान का आवंटन व्यक्तिगत कम्पनियों को कर दिया। इन कम्पनियों में सबसे पहली कम्पनी असम चाय कम्पनी थी जिसकी स्थापना 1839 ई. में की गई थी।
Post your Comments