मौलाना फज्लेहक खैराबादी
मौलवी अहमदुल्ला शाह
नवाब लियाकत अली
मौलवी इंदादुल्लाह
फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में 1857 के विद्रोह को मौलवी अहमदुल्ला ने नेतृत्व प्रदान किया। अहमदुल्ला के विषय में अंग्रेजों ने कहा कि, वे अदम्य साहस के गुणों से परिपूर्ण और दृढ़ संकल्प तथा विद्रोहियों में सर्वोत्तम सैनिक हैं। अहमदुल्ला की गतिविधियों से अंग्रेज इतने चिंतित थे कि उन्होंने इन्हें पकड़ने के लिए 50,000 रूपये का नगद इनाम घोषित किया।
Post your Comments