युध्द के परिणामस्वरूप बंगाल का प्रशासन तथा राजस्व अंग्रेजों के अधीन आ गया
युध्द के परिणामस्वरूप कम्पनी और उसके कर्मचारी अपार धन बटोरने में सफल हुए
बंगाल पर अंग्रेजों के नियंत्रण के बाद फ्रांसीसियों को भारत से निकालने में सहायता किया
युध्द के परिणामस्वरूप बंगाल और अन्ततः सम्पूर्ण भारत पर अंग्रेजों के प्रभुत्व की स्थापना हो गई
प्लासी का युध्द 23 जून, 1757 ई. को सम्पन्न हुआ था। जिसमें बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को मीरजापुर तथा अमीचन्द के विश्वासघात के कारण पराजय मिली। कम्पनी की स्थिति में परिवर्तन आया और वह बंगाल को लूट कर अत्यधिक धनी हो गी थी। बंगाल से प्राप्त धन की सहायता से कम्पनी ने दक्कन के प्रांतों पर भी विजय प्राप्त की। हालांकि बंगाल विजय में फ्रांसीसियों को निकालने में विशेष मदद नहीं थी।
Post your Comments