बहादुर शाह
जहांदारशाह
फर्रूखशियर
रफीकउद्दौला
सिक्ख नेता बंदा बहादुर को मुगल शासक फर्रूखशियर के शासनकाल में गुरूदासपुर से बंदी बनाकर दिल्ली लाया गया तथा हाथियों के पैरों तले रौंदकर घोर यंत्रणा के साथ मार डाला गया। बन्दा सिंह जम्मू का रहने वाला था। उनके बचपन का नाम लक्ष्मण देव था। यह सिक्खों का पहला राजनीतिक नेता था। बंदा सिंह ने प्रथम सिक्ख राज्य की स्थापना की और मुगलों से कड़ा टक्कर लिया कड़ी टक्कर ली।
Post your Comments