4,3,2,1
1,2,3,4
3,1,4,2
2,4,1,3
1786 में लार्ड कार्नवालिस बंगाल का गवर्नर जनरल बनकर आया और इसी ने स्थायी बंदोबस्त लागू किया। इस व्यवस्था में जमींदारों की भूमिका को लेकर जॉन शोर तथा जेम्स ग्रांट के विचार एक-दूसरे के विरोधी थे। कार्नवालिस ने 1790 ई. में 10 वर्षीय लगान व्यवस्था लागू की जिसे डाइरेक्टरों की स्वीकृति के बाद 22 मार्च 1793 ई. को स्थायी बंदोबस्त नाम दिया गया। 1792 ई. में रैयतवाड़ी व्यवस्था बारामहल जिले में पहली बार कर्नल रीड द्वारा लागू की गई। टॉमस मुनरो इसका कट्टर समर्थक था।
Post your Comments