1773
1784
1793
1795
रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773 द्वारा पहली बार ईस्ट इंडिया कम्पनी पर संसदीय नियंत्रण स्तापित किया गया। भारत में कम्पनी का शासन बंगाल, बिहार और उड़ीसा से प्रारम्भ हुआ। 1764 ई. में बक्सर के युध्द के पश्चात् उन्होंने मुगल बादशाह से इन सूबों की दीवानी प्राप्त की और क्लाइव ने इन सूबों में दोहरे शासन प्रबंध को आरम्भ किया। इससे ने केवल इन सूबों की स्थिति बल्कि कम्पनी की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गयी, जिसके कारण कम्पनी को अंग्रेजी सरकार से कर्ज मांगना पड़ा। इन्ही सब कारणों से ब्रिटिश सरकार से कर्ज मांगना पड़ा। इन्हीं सब कारणों से ब्रिटिश सरकार ने कम्पनी में भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन को दूर करने के लिए 1773 ई. में रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया।
Post your Comments