न्यायपालिका तथा कार्यपालिका का पृथक्ककरण।
समस्त देश के लिए एक समान सिविल संहिता प्रदान करना।
कलात्मक तथा ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों का संरक्षण करना।
उपरोक्त में से कोई गलत नहीं है।
राज्य के नीति निदेशक तत्वों में उदारवादी सिध्दांतों के अंतर्गत, अनुच्छेद-50 में न्यायपालिका एवं कार्यपालिका का पृथक्करण, अनुच्छेद-44 में सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता एवं अनुच्छेद-49 में राष्ट्रीय महत्व के कलात्मक तथा ऐतिहासिक स्मारकों या स्थानों या वस्तुओं का संरक्षण करना आदि उदारवादी विचारधारा से प्रेरित हैं।
Post your Comments