बेतार संचार पृथ्वी की सतह को निम्नांकित द्वारा परावर्तित किया जाता है -

  • 1

    क्षोभ मंडल

  • 2

    समताप मंडल

  • 3

    आयन मंडल

  • 4

    बहिर्मंडल

Answer:- 3
Explanation:-

आयन मण्डल की ऊँचाई 60 किमी. से 640 किमी. तक होती है। यह भाग कम वायुदाब तथा पराबैगनी किरणों द्वारा आयनीकृत होता रहता है। इस मण्डल में सबसे नीचे स्थित D Layer सें Long radio waves एवं E1, E2, F1, F2 परतों से short radio wave परावर्तित होती है, जिसके फलस्वरुप पृथ्वी पर रेडियो, टेलीविजन, टेलीफोन एवं राडार आदि की सुविधा प्राप्त होती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book