‘ब्लू मून’ परिघटना होती है -

  • 1

    जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हों

  • 2

    जब एक कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमायें हों

  • 3

    जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमायें हों

  • 4

    उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं

Answer:- 4
Explanation:-

अल्मनक के अनुसार ब्लू मून एक खगोलीय मौसम में एक अतिरिक्त पूर्णिमा के अस्तित्व की घटना है। खगोलीय मौसम इस प्रकार होंगे -  (1) 21 मार्च से 20 जून (2) 21 जून से 22 सितंबर (3) 23 सितम्बर से 21 दिसम्बर तथा (4) 22 दिसंबर से 22 मार्च प्रत्येक माह खण्ड लगभग 3 माह का है। प्रत्येक खण्ड में सामान्यतः 3 पूर्णिमाएँ होती हैं किन्तु प्रत्येक 57/54 वर्ष में किसी एक खण्ड में 3 के बजाए 4 पूर्णिमा होती है। 4 पूर्णिमा वाला खण्ड ब्लू मून परिघटना वाला खण्ड होगा। इस खण्ड की 4 पूर्णिमाओं में से तृतीय को ब्लू मून कहा जाएगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book