धूमकेतु
क्षुद्रग्रह
विस्फोटक तारा
ब्लैक होल
किसी तारे के भयंकर विस्फोटक को सुपरनोवा विस्फोट कहा जाता है। इस विस्फोट के पश्चात् तारे लाल रंग के दिखाई देते हैं, जो रक्त दानव के नाम से भी जाने जाते हैं। तारों की इस अवस्था में हीलियम, कार्बन में बदले परिवर्तित हो जाता है, जिससे तारे में तीव्र विस्फोट होता है। तारों में सुपरनोवा विस्फोट के पश्चात् इसके बचे हुए केन्द्रीय भाग से न्यूट्रॉन तारों का निर्माण होता है। पल्सर उच्च चुम्बकीय तथा तीव्र गति से घूमने वाले न्यूट्रॉन तारे ही हैं, जो विद्युत चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करते हैं। तीव्र गति से घूमने के कारण ही इसका नाम पल्सर पड़ा है।
Post your Comments