पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
अपवर्तन
प्रकीर्णन
व्यतिकरण
आप्टिकल फाइबर (प्रकाशित तन्तु) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के सिध्दान्त पर आधारित एक ऐसी युक्ति है, जिसके द्वारा प्रकाश के सिग्नल को, इसकी तीव्रता में बिना क्षय हुए, एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानान्तरित किया जा सकता है। आप्टिकल फाइबर क्वार्ट्ज काँच के बहुत लम्बे तथा पतले हजारों रेशों से मिलकर बना होता है। प्रत्येक रेशे की मोटाई लगभग 10-4 सेमी. होती है।
Post your Comments