उसका भार बढ़ जाता है।
उसका भार घट जाता है।
उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है।
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो उसका भार घट जाता है। ज्ञातव्य है कि चन्द्रमा पर गुरूत्वकर्षण बल का मान पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण का 1/6 वां भाग है। इसलिए चन्द्रमा पर किसी वस्तु का भार कम हो जाता है। चन्द्रमा पर कम गुरूत्वाकर्षण बल के कारण वायुमंडल का अभाव है।
Post your Comments