मध्यमंडल
क्षोभमंडल
आयनमंडल
समतापमंडल
रेडियों तरंगें उच्च तरंगदैर्ध्य तथा अत्यंत निम्न आवृत्ति वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं। रेडियो तरंगों के प्रसारण में आयनमंडल स्तर की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो पृथ्वी की सतह से सामान्यतः 80 किमी. से 600 किमी. ऊँचाई पर स्थित है। आयनमंडल में मुक्त इलेक्ट्रॉन तथा आयनों का उच्च संकेन्द्रण है जिस कारण निम्न आवृत्ति वाली रेडियों तरंगें पृथ्वी पर परावर्तित कर दी जाती हैं। रेडियो तरंगों का प्रयोग लम्बी दूरी के संचार के लिए किया जाता है।
Post your Comments